सुजौली पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने विभिन्न गांवों में संयुक्त रुप से की गश्त।
रिपोर्ट – विशाल अवस्थी /आदर्श पांडे
सुजौली/बहराइच- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से ही प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा है। भारत नेपाल सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मूड में आ गया है। चुनाव से पूर्व सीमावर्ती थानो की पुलिस व एसएसबी की ओर से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण किया जा रहा है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की संवेदनशीलता को देखते हुए व आगामी त्यौहार को देखते हुए शनिवार को तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप के सभी गांव एवं अन्य कई गांवो के मतदान केंद्रो तक स्थानीय पुलिस ,सशस्त्र सीमा बल 66वीं बटालियन की टीम ने संयुक्त रुप से गश्त की।
थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह ने बताया कि एसएसबी व पुलिस के जवानो ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर पैदल गश्त की तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने बताया कि थाना अंर्तगत सुजौली मतदान केंद्र,बड़खड़िया मतदान केंद्र, चफरिया मतदान केंद्र व अन्य सभी मतदान केंद्र व व क्षेत्रों मे पैदल गश्त की तथा नेपाल सीमा के करीब आम्बा न्याय पंचायत मे आने वाले सभी मतदान केंद्र व ग्रामो में एसएसबी एवं पुलिस के जवानो ने संयुक्त रुप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था जांची..
इस मौक़े पर थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह व एसएसबी क़े 66वीं बटालियन क़े असिस्टेंट कमानडेंट परमात्मा सिंह व हवलदार लाल सिंह क़े साथ भारी संख्या मे एसएसबी व पुलिस क़े जवान मौजूद रहे.



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।