Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक्शन एड संस्था ने ग्रामसभा स्तर पर सामुदायिक बैठक किया-

Spread the love

कुशीनगर । जिला के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बसन्तपुर टोला पनटोलिया में एक सामुदायिक स्तरीय बैठक जुल्फिकार अंसारी CHW एवं अनिल कुमार राजभर CRP के द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम सभा के लगभग 50 लोगों के उपस्थिति में एक्शन एड के तहत टीकाकरण हो, जिस पर CHW जुल्फिकार अंसारी जी ने विस्तार से चर्चा किए एवं उपस्थित लोगों के बीच होने वाली समस्याओं जैसे विभिन्न सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य की जानकारी दिए। कार्यक्रम की शुरुआत CHW श्री जुल्फिकार अनसारी के द्वारा संस्थान के कार्यों एवं उसके उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए किया गया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि एक्शन एड परियोजना के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के पहचान कर उनका नामांकन सहित अनेक बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर उन्होंने बताया कि डोर टू डोर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को कैंप लगवा कर टीकाकरण करवाया जाएगा। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए CRP अनिल कुमार राजभर ने भी लोगों को उनके स्वास्थ, शिक्षा के संबंध में आने वाली कठिनाइयों को मिलकर समाधान कराने का प्रोत्साहन दिए। इस अवसर पर उपस्थित जगरनाथ कुशवाहा, विश्वनाथ, जगदीश, नवमी, सुरेश ,रामप्रवेश, दिनेश राजभर, जगिया देवी, मीना देवी, और सोनी देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon