सुजौली, बहराइच। मोतीपुर के चिक मंडी मिहीपुरवा निवासी युवक पर समाज विरोधी कार्य करने का मुकदमा दर्ज था। युवक अरसे से पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस ने उसके मकान की कुर्की करने की तैयारी शुरू कर दी। भनक लगते ही अभियुक्त ने सुजौली थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया।मोती पुर थाना क्षेत्र के चिक मंडी मिहिपुरवा निवासी युवक पर गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम का मुकदमा दर्ज था। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। लेकिन अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि आरोपी के फरार होने पर पुलिस मकान के कुर्की की तैयारी शुरू कर दी। इसकी भनक अपराधी को लग गई।इस पर उसने सोमवार को सुजौली थाने में अपने को आत्म समर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वान्छित अभियुक्त रिजवान उर्फ रोजन पुत्र हबीबुल्ला निवासी चिकमण्डी मिहीपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ने लगातार तलाश, दविश व कुर्की के भय के भय से अपने आपको पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उप निरीक्षक अजय कान्त द्विवेदी, रमेश यादव मौजूद
मकान कुर्की के डर से अपराधी ने थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित