रिपोर्टर-औरंगजेब शेख
फरेंदा-महराजगंज।जनपद के भैया फरेंदा कस्बे में टैंपू न जाने देने से नाराज चालकों ने आज भैया फरेंदा चौराहे पर वाहन खड़ा कर प्रदर्शन किया । टेंपो चालकों ने पुलिस पर धन उगाही का आरोप लगाया । प्रदर्शन की सूचना पर विधायक विरेंदर चौधरी मौके पर पहुंचे और समाधान का आश्वासन दिया । आपको बतातें चलें कि फरेंदा आदर्श नगर पंचायत आनंद नगर में विष्णु मंदिर तिराहा , एलआईसी ऑफिस , लेहड़ा टैक्सी स्टैंड , महाराजगंज टैक्सी स्टैंड , चारों तरफ क्षेत्राधिकारी द्वारा बैरिकेडिंग करा दिया गया है । जिससे टेंपो चालकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है और नगर में जाम से छुटकारा दिलाने में सफल भी रहा है । इसी के तहत नगर में टेंपो चालकों का प्रवेश वर्जित है । नगर के चारों तरफ हर बैरिकेडिंग पर दो – दो कांस्टेबल ड्यूटी पर लगाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार टैंपू एकता समिति वीरेंद्र मौर्य , सफी मोहम्मद , बबलू , आनंद , संतोष , सनोज , हरकिशन , रविंद्र , जितेंद्र रामाशंकर , बैजनाथ , दिन में 1:00 बजे भैया फरेंदा चौराहे पर वाहन खड़ा कर प्रदर्शन करने लगे । कहा कि फरेंदा बाजार में टेंपो ले जाने से पुलिस रोकती है । टेंपो चालकों ने विधायक को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया । इस दौरान मनोज पारसनाथ राजू दिलीप भारत सुजीत हकीमुल्लाह कमाल मोहम्मद जाकिर कन्हैया आदि उपस्थित रहे । वही इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे से जानकारी लेनी चाही तो बताया की कस्बे में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए टेंपो चालकों को स्टैंड पर वाहन खड़ा करने को कहा गया है । नियम का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होती है । धन उगाही का आरोप गलत है ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।