संवाददाता-मुन्ना अंसारी
सिसवा,महराजगंज ।जनपद मे सड़क हादसों में हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सिसवा घुघुली मुख्य सड़क मार्ग पर घुघुली की तरफ से आरही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से लक्ष्मीनगर निवासी इम्तेयाज पुत्र कासिम उम्र करीब 40 वर्ष की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर घुघुली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि खलासी व ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आज शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीबाई नगर के पास घुघली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से लक्ष्मीबाई नगर निवासी इम्तियाज पुत्र कासिम 40 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।सड़क मार्ग पर हुए
हादसे के बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुंच कर वहां पर मौजूद लोगों के समक्ष शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है वहीं पर ट्रक खलासी सुरज कुमार तथा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश