Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रामनाथ पब्लिक विद्यालय पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Spread the love

संवाददाता- औरंगजेब शेख

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह बच्चों को दिया पुरस्कार

बृजमनगंज,महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नौसागर टोला मदनपुरवा स्थित रामनाथ पब्लिक विद्यालय पर बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे हॉस्पिटल, स्मार्ट सिटी, सौर ऊर्जा ,सोलर इत्यादि बना कर प्रदर्शनी के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि फरेंदा विधानसभा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह , विशिष्ठ अतिथि धानी ब्लाक प्रमुख योगेंद्र तिवारी , बृजमनगंज ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद चौरसिया, पिछड़ा मोर्चा के गामा यादव , वरिष्ठ पत्रकार एवं सभासद प्रत्याशी जगदंबा जयसवाल ,गौरव जयसवाल प्रबंधक रेनूगुप्ता,अध्यापक चंद्रबदनगुप्ता, विनयजायसवाल, बृजेश गुप्ता, किरन, वंदना, मोनिका चौधरी सहित स्थानीय अभिभावक एवं महिलाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धानी मंडल महामंत्री चंदन मद्धेशिया द्वारा किया गया।सर्वप्रथम पूर्व विधायक द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तदुपरांत पूर्व विधायक ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गुप्ता चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में आए पूर्व विधायक सहित सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बच्चो से वार्तालाप की। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके उनके भय को दूर किया जा सके।विद्यालय द्वारा बच्चों के प्रतिभा के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम पूर्व विधायक बजरंग बहादुर द्धारा सिंह विनीता, प्रिया, विकास, सुभम, कनक, रीतू, गोपाल आशीष को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।उसी क्रम में पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं नगर पंचायत के सभासद प्रत्याशी जगदम्बा एवं पत्रकार गौरव जायसवाल ने बच्चों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon