संवाददाता-औरंगजेब शेख
फरेंदा,महराजगंज।जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर के टोला चेहरान में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल महराजगंज मे भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार झाड़ू लगाते समय कूड़ा करकट दूसरे पक्ष के जमीन में चला गया इसी को लेकर दोनों पक्षों में मंगलवार को सुबह कहा सुनी होने लगी बात गाली गलौज मे बदल गई और अचानक यह छोटा सा विवाद मारपीट में बदल गया। घायलों को आनन – फानन में फरेंदा के बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया ।जहां पर गम्भीर हालत देख डाक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जहा पर उचित उपचार चल रहा है।थानाध्यक्ष फरेन्दा से उक्त मामले में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट करने की जानकारी मिली है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजवाया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।सुत्रों की माने तो मारपीट में 9 लोग घायल हैं जिसमें 5 लोगों की की हालत नाजुक बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह झाड़ू लगाते समय कूड़ा करकट दूसरे पक्ष के जमीन में चला गया कूड़ा देखकर दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया मारपीट करने पर आमदा हो गया बात बढ़ी और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें 9 लोग घायल हो गए घायलों में इंदर ( 48 ) , सुनीता ( 45 ) , अमरजीत ( 16 ) , राकेश ( 24 ) , राधिका ( 32 ) , सरस्वती ( 61 ) , साहिल 20 ) , ध्रुपचंद ( 35 ) , सतेंद्र ( 30 ) नौ लोग गंभीर चोटें आई हैं । जिसमें डाक्टरों की टीम ने पांच लोगों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।जहां पर उक्त घायलों का इलाज चल रहा है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश