Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसएसबी के 59वीं वाहिनी द्वारा किया गया नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का आयोजन।

Spread the love

मिहीपुरवा,बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सर्रा कला में स्थित राम सागर इंटर कालेज के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल 59वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 59वीं बटालियन नानपारा के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा रहे।इस कार्यक्रम में 36 सीमावर्ती अभाव हीन किसानों को निशुल्क कृषि कार्य उपकरण जैसे फावड़ा, बेलचा, हंशिया इत्यादि वितरित किया गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने अपने संबोधन में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा वर्ष 2021-2022 में चलाए जा रहे मानव व पशु चिकित्सा शिविर,50 सीमावर्ती युवाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेल सामग्री व कृषि उपकरण वितरण इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहिनी सीमावर्ती स्थानीय जनमानस के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए सामाजिक व आर्थिक विकास कर सीमा पर अपराधों की रोकथाम हेतु प्रयासरत है।सेवा सुरक्षा और बंधुत्व वाक्य को वरीयतार्थ करते हुए सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती जनता के सुख दुख में मदद करने को हमेशा अग्रसर है। इस कार्यक्रम में राम सागर इंटर कॉलेज सर्रा कला के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीत, नृत्य व नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम आजादी का अमृत महोत्सव बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ। तथा नारी सशक्तिकरण रही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार निमोरीया उप कमांडेंट,गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, निरीक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सुग्रीव प्रसाद,भानु प्रताप सिंह,राज किशोर सिंह,दीपक राजेश्वरी व अन्य कार्मिकों के साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon