रिपोर्ट-अरविंद कुमार
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.03.2022 को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा चौकी बहादुरपुर नेशनल हाइवे के पास से 01 अदद डीसीएम वाहन MH 03 CV 7006 से तस्करी कर ले जायी जा रही 17 राशि गोवंशी पशुओं की बरामदगी की गयी तथा मौके से 04 नफर अभियुक्तों 1.अनवर जमाल पुत्र सगीर निवासी ररिया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, 2.इसलामुद्दीन पुत्र सज्जाद निवासी नवाब मुहल्ला मैकलगंज थाना मैकलगंज जनपद लखीमपुर बिहार, 3.निसार मोहम्मद पुत्र मदारू साकिन नवाब मुहल्ला मैकलगंज थाना मैकलगंज जनपद लखीमपुर बिहार, 4 अशोक कुमार पुत्र शिव प्रताप सा0 बांसताली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 3/5A/5B/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि