Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कस्बेवासियों की ओर से थाना मोतीपुर में पुलिस सम्मान समारोह आयोजित।

Spread the love

नैनिहा मण्डी में चोरी के दौरान गोली मारने की घटना एंव सर्राकला व उर्रा में अपहरण व बलात्कार की घटना के खुलासे पर हुआ पुलिस का सम्मान ।

एसपी बहराइच, सीओ नानपारा व एसएचओ मोतीपुर का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान।

मिहींपुरवा/बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच की ओर से थाना मोतीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात हाल ही में थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं का शीघ्र अनावरण जिसमें नैनिहा मण्डी में चोरी के दौरान गोली मारने की घटना, सर्राकला गाँव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर बलात्कार किये जाने की घटना तथा ग्राम उर्रा में दूसरे सम्प्रदाय के युवक द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में तत्परता पूर्वक कार्यवाही होने पर एवं सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को लेकर थाना मोतीपुर पुलिस की सराहना की गयी।मोतीपुर पुलिस की ओर से हाल ही में किये गये त्वरित अपराध निरोधक कार्य से प्रभावित होकर मिहींपुरवा निवासियों की ओर से पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जन प्रतिनिधि गण एंव व्यापारियों की ओर से पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, सीओ जंग बहादुर यादव एंव थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह का माल्यार्पण किया तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।मिहींपुरवा कस्बे के प्रगतिशील किसान सोमवर्द्धन पांडेय ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को बोनासाइड का पौधा प्रदान किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में जनता की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में साथ रहकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी सेवा करने हेतु पूर्ण रुप से आश्वासत किया। तत्पश्चात् अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हे0का0 राम अशीष वर्मा, हे0का0 रवि शंकर पाण्डेय, का0 आशुतोष कुमार, का0 रामनिवास यादव, म0आ0 शिखा दीक्षित व अच्छे कार्य करने वाले 10 चौकीदारों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उपस्थित जनता द्वारा मोतीपुर पुलिस को भी सम्मानित किया गया तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, सीओ जंग बहादुर यादव एंव थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद, सहजिला संघचालक बाबू लाल शर्मा , जिला सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा, संदीप सिंह विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, राम सिंह वर्मा, हर गोविन्द पाण्डेय, सोमवर्धन पाण्डेय , ग्राम प्रधान जालिमनगर वीरेंद्र गुप्ता , ग्राम प्रधान मनगौढ़िया बबलू सिंह , अनिल यादव, दीनदयाल सिंह, राजकिशोर शर्मा, मनीष मौर्या समेत कई लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon