Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दो मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर से एक की हुई मौत पांच लोग गम्भीर रुप से घायल

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

सिसवा,महराजगंज। जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा आमडीहा के समीप सिसवा सिसवा मार्ग पर दो बाइक की आमने सामने की भीषण टक्कर से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और पांच गंभीर रूप से घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस कोठीभार थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा अमडीहां के समीप बीती रात लगभग 8 बजकर 50 मिनट पर दो बाईकों में आमने सामने की टक्कर हो गई थी।वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी तेज थी कि धड़ाम जैसी आवाज सुनने को मिली दोनों बाइकों पर कुल 6 युवक बैठे हुए थे टक्कर के बाद सड़कों पर इधर-उधर गिरे पड़े युवकों को देख ग्रामीणों ने सभी को एंबुलेंस के द्वारा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं पांच घायल युवकों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में 42 वर्षीय हरिशंकर पुत्र हीरा निवासी मिश्रौलिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 20 वर्षीय सुंदर पुत्र रामनरेश ग्राम मिश्रौलिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेश ग्राम हरपुर पकड़ी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष दिनेश पुत्र मदन ग्राम हेवती थाना कोठी बार जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्षीय धीरू पुत्र रामसेवक ग्राम हेवती थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 23 वर्ष दीपक पुत्र रामाश्रय ग्राम हेवती थाना कोठीभार जनपद महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष कोठीभार अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर उक्त घायलों का इलाज जारी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon