संवाददाता-औरंगजेब शेख
महराजगंज।जनपद के जिला जज जय प्रकाश तिवारी ने आज शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा और अन्य अधिकारियों के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला जज ने बन्दियों के बैरक में जाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।और निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराने की बात कही।
महराजगंज ली जानकारी के अनुसार जिला जज जय प्रकाश तिवारी ने आज शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राग दत्त शुक्ला और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जिला जज ने इस मौके पर बन्दियों के बैरक में जाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।जिला जज ने कारागार में उपस्थित बन्दियों को बताया कि यदि किसी बन्दी को अपने मुकदमे की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह अपना प्रार्थना-पत्र अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करा सकता है। इच्छुक कैदी को मुदकमे की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा।निरीक्षण के दौरान बन्दी अशोक सहानी, हुसैन हमिदिया, शाह आलम, नवल किशोर, गणेश दूबे तथा हीरा चैधरी द्वारा बताया गया कि उसके पास पैरवी करने के लिये अधिवक्ता को फीस देने के लिये पैसे नहीं है, इसलिये उसे निःशुल्क अधिवक्ता दिलाया जाय। जिस पर जिला जज द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे इन बन्दियों का प्रार्थना-पत्र अविलम्ब जिला प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं। ताकि इनके मुकदमों की पैरवी के लिये अधिवक्ता नियुक्त किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अन्य किसी बन्दी द्वारा किसी भी समस्या के सम्बन्ध में नही बताया गया।
इसके अतिरिक्त साफ सफाई, पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया तथा बीमार बन्दियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बन्दियो के स्वास्थ्य के प्रति दवा और चित्सिकीय ब्यवस्था दिए जाये।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश