संवाददाता-औरंगजेब शेख
महराजगंज।जनपद के नगरपालिका के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल के भांजे गौरव जयसवाल का बिते दिन सोमवार को लगभग दस बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आज दिनांक 23/03/2022 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा हत्याकांड का खुलासा किया गया।बताया जाता है कि मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर महराजगंज पुलिस ने भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या का खुलासा किया है। एसपी प्रदीप गुप्ता का दावा है कि रामबिलास नामक युवक ने गौरव जयसवाल की हत्या की है। आपको बताते चलें कि नगर पालिका महराजगंज के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे और भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या सोमवार रात को लगभग दस बजे के आसपास चिउरहां में एक शराब की एक दुकान के पास की गई थी। उक्त हत्याकांड की खबर सुनते ही नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।हत्याकांड के
इस खुलासे में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामबिलास यादव पुत्र महातम यादव है। उक्त हत्याकांड का सरगना चौक थाने के गौनरिया गांव का रहने वाला है।
हत्यारे के पास से 32 बोर का एक पिस्टल व दो अदद जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज एक प्रेस वार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा किया। जनपद पुलिस का दावा है कि रंजिश को लेकर योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
महराजगंज पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामबिलास यादव पुत्र महातम यादव है उक्त अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश