कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत उप केन्द्र कोटवा के निकट एक युवक पेड़ की डाली काटते समय कैलाश पुत्र नरेश निवासी ग्राम सभा रामपुर की हाई वोल्टेज तार (33000v) की चपेट में आने से गम्भीर रुप से धायल हो गया। वहा पर मौजूद लोग शोर मचाया और ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पहुंचे घटना स्थल पर पहुंच कर धायल युवक को रस्सी के सहारे नीचे उतार कर उसे तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पहुंचाया गया। किंतु इलाज डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि मृतक के पिता नरेश वह लाइन मैन के पद विद्युत उपकेंद्र पर कार्य करते थे। और युवक शाहगोन की डाली करने पेड़ पर चढ़ा और हाई वोल्टेज तार के निकट डाली काटते समय करंट लगने से मौत हो गई मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस पीएम हेतु भेज दिया।
विद्युत की चपेट में आने से एक युवक की मौत

More Stories
आगामी त्यौहार को लेकर आम जनों की सुरक्षा हेतु कुशीनगर पुलिस कटिबंध——
नव्या इण्डिया फाउन्डेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम क्षेत्र के लिए वरदान- शान्ति मिश्रा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती समारोह पूर्वक मना और सदस्य बने लोग