रिपोर्ट – राजू श्रीवास्तव
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज गांव के सरेह में शुक्रवार दोपहर पराली जलाने से उठी चिंगारी ने बगल के खेत में खड़ी गन्ने की फसल को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। तेज हवा और सूखे खेत की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
ग्रामीणों के अनुसार पास के खेत में पराली जलाई जा रही थी। हवा के तेज झोंकों के साथ चिंगारी गन्ने की फसल में गिर गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग बाल्टी, पाइप और फावड़ा लेकर खेत की ओर दौड़े। लेकिन हवा की रफ्तार और सूखी फसल की वजह से आग काबू में नहीं आ रही थी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी भीमसेन और चालक ओस कुमार पटेल ने ग्रामीण सुगंध कुमार, सुग्रीव, प्रधुम्न, सूरज, करण, कमलेश, व्यास पांडे सहित दर्जनों युवाओं के साथ खेत में उतरकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी और ग्रामीण कई स्थानों पर झुलस भी गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के इस साहसिक प्रयास की सराहना की।
दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची। इस कारण नुकसान बढ़ गया। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे न केवल किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा बार-बार अपील के बावजूद पराली जलाने पर रोक प्रभावी नहीं हो पा रही है।



More Stories
आगामी त्यौहार को लेकर आम जनों की सुरक्षा हेतु कुशीनगर पुलिस कटिबंध——
नव्या इण्डिया फाउन्डेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम क्षेत्र के लिए वरदान- शान्ति मिश्रा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती समारोह पूर्वक मना और सदस्य बने लोग