Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आशा कार्यकर्ताओं का लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

Spread the love

कुशीनगर। जिले में आशा कार्यकर्त्तावो ने कार्यबहिष्कार कर लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहि है जिससे पुरे जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है खासकर प्रसूताओं और गर्भवतियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रसव समेत टीकाकरण और अन्य काम भी प्रभावित हैं।
आशाओं की प्रसव में महत्वपूर्ण भूमिका है टीकाकरण केंद्रों में आशाएं कार्य करती हैं।
गांव-गांव जाकर टीकाकरण, लोगों को जागरूक करने समेत तमाम कार्य भी आशाओं के जिम्मे है। इन दिनों आशाओं के कार्यबहिष्कार से इन कार्यों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से संचालित कई योजनाओं में घर-घर जाकर दवाओं के वितरण भी आशाओं की हड़ताल से प्रभावित हैं।
कई बुनियादी कार्य आशाओं के जिम्मे होता है। आशाओं के कार्यबहिष्कार से विभिन्न कार्य प्रभावित हुए है
मांगों को लेकर हम लगातार कार्यबहिष्कार और आंदोलन कर रहे हैं, पर अब तक कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है। मांगें पूरी नहीं होने तक हम आंदोलन जारी रखेंगे।आशा संगिनी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमारी भारती ने बताया की हम सभी आशा कार्यकर्ती अपनी चिंता छोड़ लगातार कार्य करते आए हैं, ऐसे में आज भी हमारी मांगों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी। मांग पूरी नहीं होने पर जरूरत पड़ी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे सड़क से लेकर मण्डल तक
आशाओं ने उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र सभी मांगों के निस्तारण की मांग उठाई आशा कार्यकर्तिवो का कहना है की वह लगातार मांग कर रही हैं लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मागो मे नियमित वेतन दिया जाये राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये आशा कार्यकर्ती को कोविड 19 के दौरान मृत्यु होने पर इनके परिवार को 50 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाए व प्रमाण पत्र दी जाए करने समेत तमाम मांगें लेकर धरना प्रदर्शन कर रहि है
इस धरना मे शामिल नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक उपाध्यक्ष बिंदु दुबे मन्त्री शालिनी कुशवाहा कोषाध्यक्ष सुमन पाण्डेय रंजना देवी मंजू सुनीता उर्मिला देवी रिंकू देवी मिना कुशवाहा नीतू देवी शिला सुमन शर्मा फूलमती देवी सही सैकड़ों आशा कार्यकर्ती मौजूद रही

[horizontal_news]
Right Menu Icon