Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित

Spread the love

कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एंड्राइड मोबाइल देकर उन्हें हाईटेक कर दिया गया है। क्योकि प्रदेश सरकार अब सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों और उनके कर्मचारियों को इंटरनेट व कंप्यूटर के साथ जोड़कर हाईटेक कर रही है। इसी कड़ी में नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के बाल विकाश परियोजना पर शुक्रवार को इस परियोजना से जुड़ी हुई सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख श्रीमती बिन्दु देवी पत्नी शेषनाथ के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन करके उनको स्मार्टफोन वितरित किया गया। बाल विकास परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ियों को ब्लाक प्रमुख के हाथों स्मार्टफोन पाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।


इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में आये हुवे भाजपा नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार हर किसी को स्मार्टफोन से जोड़कर उनका और उनके विभाग के कार्यो के गुडवत्ता को परख रही है, वर्तमान की सरकार प्रत्येक कार्यो में पारदर्शिता देखना चाहती है।
खड्डा विधायक प्रतिनिधि अंजनी शुक्ला ने बताया कि विभाग के द्वारा स्मार्टफोन आंगनबाड़ियों में वितरित करके आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशैली और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो सहित अन्य और अनेको पहलुओं की समय समय पर सटीक जानकारी मिलती रहेगी। वर्तमान समय के मांग को देखते हुवे सभी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन देंकर इंटरनेट से जोड़ दिया गया है।


ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने कहा कि आंगनबाड़ियों के द्वारा फील्ड विजिट के दौरान किए गए कार्यों को अपने स्मार्टफोन के सहारे डाटा अपलोड करना होगा। जो कुछ ही समय में विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचेगा। जिससे रिकॉर्ड रखने व कार्य करने में सहूलियत होगी और विभागीय कार्यो में पारदर्शिता भी आएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेबुआ नौरंगिया खण्ड विकास अधिकारी विवेकानन्द मिश्र रहे और शिक्षा मित्र प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही सहित अनेको लोगो ने उपस्थित सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ मिश्रा ने किया।
इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ सीता देवी, सुपरवाइजर मुन्नी सिंह, मंजू सिंह, माया देवी और किरण देवी, मीना देवी, नीलम सिंह, अनिता देवी, संगीत देवी, सुशील देवी, निर्मला मिश्रा, मीरा कुशवाहा, शिला देवी, मीरा देवी, कलावती, बिन्दु और गीता देवी आदि सहित अनेको आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon