Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हेड कांस्टेबल लक्ष्मी सिंह की निष्ठा ने लायी रंग,खोई हुई मोबाईल हुई बरामद

Spread the love

जोगिया उदयपुर, सिद्धार्थनगर।डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण तथा अरुण चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सर्किल बांसी के मार्गदर्शन में थाना जोगिया उदयपुर में नियुक्त हे.का. लक्ष्मी सिंह द्वारा एक मिशाल पेश किया गया और शिवम अग्रहरि पुत्र श्याम बिहारी निवासी मधुकरपुर थाना सिद्धार्थनगर की काफी दिन से खोई हुई एंड्रॉयड मोबाइल कीमती लगभग रु. 14000/ तलाश करके उन्हें ससम्मान थाना पर बुलाकर वापस दिलाया। वैसे हे.का.लक्ष्मी सिंह ने वही किया जिसकी सामान्य रूप से जनापेक्षा होती है, परंतु ऐसा कार्य जिसकी तरफ लोगों का बहुधा ध्यान ही नहीं जाता, उसे लक्ष्मी सिंह ने रुचि लेकर किया। इनके निष्ठा की जगह-जगह लोग प्रशंसा कर रहे हैं। अन्य लोगों पर इसका जिस प्रकार भी प्रभाव हो, लेकिन शिवम अग्रहरी के चेहरे पर अपना मोबाइल फोन पाने की खुशी की लहर देखते ही बनी। तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर ने कहा कि हे.का.लक्ष्मी सिंह एक अच्छे बीट पुलिस अधिकारी हैं। अगले माह थाना में बेस्ट बीट पुलिस ऑफिसर के रूप में इनका चयन किया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon