जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए

खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर सुबह 5:00 बजे के बाद बेलवनिया बंधे के समीप अलीगंज से सब्जी लादकर बिहार जा रही एक ट्रक पेड से टकरा गयी इसमें ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से थाना हनुमानगंज के प्रभारी ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जिसमें ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक बीआर 22 जी ए 7833 पड़ोसी राज्य बगहा कस्बे के एक व्यापारी का सब्जी लाद कर अलीगंज से बिहार जा रही थी कि सुबह 5:00 बजे बेलवनिया बंधे के एक पौधशाला के नजदीक पहुंचा। वैसे ही अज्ञात कारण ट्रकअनियंत्रित होकर अपने दाहिने साइड में एक पेड़ से तेज गति से टकरा गया। टकराने की आवाज सुनकर बगल गांव के लोग मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी हनुमानगंज को सूचना देते हुए ट्रक में फंसे बुरी तरह से घायल ड्राइवर को निकालने के लिए काफी जद्दोजेहद करने लगे यहां तक की तिरछी खड़ी ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला तब तक हनुमानगंज थाना प्रभारी पंकज गुप्ता दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर पन्ना लाल यादव 42 वर्षीय कोइरी टोला बगहा , मोहम्मद अती उल्लाह उर्फ जावेद 44 वर्ष दीनदयाल नगर बगहा, महेंद्र पंडित टीकुहारी टोला जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी दोनों सब्जी के व्यापारी बताए जाते हैं।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।