Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अलीगंज से सब्जी लादकर बिहार जा रही एक ट्रक पेड़ से टकरा गई

Spread the love

जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए

खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर सुबह 5:00 बजे के बाद बेलवनिया बंधे के समीप अलीगंज से सब्जी लादकर बिहार जा रही एक ट्रक पेड से टकरा गयी इसमें ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से थाना हनुमानगंज के प्रभारी ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जिसमें ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक बीआर 22 जी ए 7833 पड़ोसी राज्य बगहा कस्बे के एक व्यापारी का सब्जी लाद कर अलीगंज से बिहार जा रही थी कि सुबह 5:00 बजे बेलवनिया बंधे के एक पौधशाला के नजदीक पहुंचा। वैसे ही अज्ञात कारण ट्रकअनियंत्रित होकर अपने दाहिने साइड में एक पेड़ से तेज गति से टकरा गया। टकराने की आवाज सुनकर बगल गांव के लोग मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी हनुमानगंज को सूचना देते हुए ट्रक में फंसे बुरी तरह से घायल ड्राइवर को निकालने के लिए काफी जद्दोजेहद करने लगे यहां तक की तिरछी खड़ी ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला तब तक हनुमानगंज थाना प्रभारी पंकज गुप्ता दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर पन्ना लाल यादव 42 वर्षीय कोइरी टोला बगहा , मोहम्मद अती उल्लाह उर्फ जावेद 44 वर्ष दीनदयाल नगर बगहा, महेंद्र पंडित टीकुहारी टोला जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी दोनों सब्जी के व्यापारी बताए जाते हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon