खड्डा, कुशीनगर। एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार के स्थानांतरण के बाद नवागत एसडीएम उपमा पांडेय ने खड्डा एसडीएम के पद पर कार्यभार को ग्रहण कर लिया है इसके पश्चात ही श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा के शिक्षकों और छात्रों, छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया।

बताते चलें कि कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत एस डी एम उपमा पांडे ने सर्वप्रथम श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा पहुंचकर शिक्षकों, छात्रों, छात्राओं के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली का नेतृत्व तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के साथ किया यह रैली विद्यालय से निकलकर श्री गांधी किसान इंटरमीडिएट कॉलेज होते हुए पुनः खड्डा पडरौना मार्ग पर आकर विद्यालय को लौट गई इस रैली में अमरजीत पाण्डेय, हीरी लाल पांडे, सुमन पांडे, संतोष तिवारी, रूद्र नारायण पांडे, शेषनाथ राय, दिवाकर यादव, शिवेश, अजय जायसवाल, प्रेम प्रकाश, कमलेश कुमार, विकास सिंह, राम अवतार सहित विद्यालय के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे इसके पश्चात तहसील कर्मियों की मीटिंग कर परिचय प्राप्त किया साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वूथो पर सजगता से कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव, रजिस्टार आर के अशोक कुमार यादव सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल व तहसील कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।