रिपोर्टर-अम्बरीष शर्मा
निचलौल- महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगहिया में आज दोपहर मे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बकरी चराने गई एक युवती की मौत हो गई। जबकि उसकी गोंद में बैठा तीन वर्षीय मासूम व एक अन्य महिला गम्भीर रूप से झुलस गई। इन दोनों को परिजनों ने निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया है।रेंगहिया गॉव के योगेन्द्र भारती की बेटी ममता (20) शुक्रवार दोपहर में बकरी चराने गांव के समीप गई थी। इस बीच अचानक बारिश आने पर वह बांस की एक कोठी के नीचे छिप गई और उसके पड़ोस के लखुमुद्दीन का तीन वर्षीय पुत्र आशिक भी ममता के गोद में बैठा था। वह भी खेलते हुए उधर ही गया हुआ था। इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों आ गए। इस हादसे में ममता की मौके पर ही मौत हो गई। आशिक भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं गॉव की एक अन्य महिला सुमित्रा अपने खेत से गेड़ (गन्ना हरा छिलका) सिर पर लेकर आ रही थी। गॉव के बाहर वह पहुंची थी कि इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके शरीर का एक हिस्सा झुलस गया। दोनों को इलाज के लिए परिजन निचलौल सीएचसी लेकर आए। यहां इनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।