मनीष सहानी रिपोर्टर लक्ष्मीपुर हेड
ठूठीबारी, निचलौल, महाराजगंज। जिले के थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम सभा बोदना निवासी वीरेंद्र नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ठंड लगने से मौत हो गई शव को पंचनामा भरकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार बोदना निवासी बिरेन्दर पुत्र रामचन्दर की विगत कई वर्षों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी आये दिन इधर उधर घुमता रहता था परिजनों के अनुसार गुरुवार को सुबह साइकिल लेकर इटहियां मंदिर की तरफ निकला था परंतु रात तक घर वापिस नहीं आया मौशम खराब होने के वजह से ग्राम सभा बेलवा मे मस्जिद के उत्तर ओमप्रकाश गुप्ता के बरामदे में बैठ गया सुबह होने पर सुत्रों द्वारा पता चला कि वहीं पर वह सो गयाठंड की कहर उक्त युवक पर ऐसी पड़ी की वह हमेशा हमेशा के लिए वह सो गया ग्रामीणों ने मृतक युवक को देख सन्न रह गए उक्त ग्रामीणों की सूचना पर ठुठीबारी कोतवाली पुलिस और निचलौल मजिस्ट्रेट मौके से घटनास्थल पर मय फोर्स पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।