आवारा घूम रहे गौवंशों को अधिकारी करें गौशालाओं में संरक्षितः मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में मतदान बूथांे में रैम्प, विद्युत, शौचालय, पेयजल इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं एवं गौवंशों को संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ आदि अधिकारियों के साथ विकास भवन सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि प्रेक्षकगणों, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत दिवस बूथों पर भ्रमण किया गया जहां पर कुछ कमियां पायी गयी, यह अत्यन्त खेदनजर स्थिति है, इसमें सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों के बूथों पर भ्रमण कर 10 फरवरी तक सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त कर ले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथों में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पूर्ण किये जाने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने वहीं उन्होंने गौवंशों को संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आवारा गौवंश घूम रहे है उन्हें गौशालाओं में संरक्षित करे तथा जो बाडे ग्राम पंचायतों में बनाये जाने थे वह शीघ्र पूर्ण करेे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, डीपीआरओ, बीएसए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।