संगठन की मजबूती पर हुई गहन चर्चा, भूतपूर्व पदाधिकारियों की सूची ऑनलाइन करने का प्रस्ताव पारित
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक उत्साहपूर्ण माहौल और गंभीर विचार-विमर्श के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता अलगू चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार यादव ने किया।
बैठक में संगठन की मजबूती, जनसंपर्क अभियान तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी और आपसी संवाद सशक्त होंगे।
भूतपूर्व पदाधिकारियों की सूची होगी ऑनलाइन
बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि संगठन से जुड़े सभी भूतपूर्व पदाधिकारियों की एक सुव्यवस्थित ऑनलाइन सूची तैयार की जाएगी। इसमें उनके पदनाम, कार्यकाल और प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख होगा। इस कदम से संगठन में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा अनुभवी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का लाभ भविष्य की रणनीतियों में लिया जा सकेगा।
बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं — जैसे सड़क मरम्मत, जल निकासी, और सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति — पर भी गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हितों से जुड़े हर मुद्दे पर सजग और सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
वरिष्ठ नेता अलगू चौहान ने कहा, “संगठन की असली ताकत उसकी जड़ों में होती है। जब हम अपने पूर्व साथियों के अनुभवों को वर्तमान कार्यशैली से जोड़ते हैं, तभी संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करता है।”
विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान और पहचान दिलाना भी है। डिजिटल पारदर्शिता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कार्यक्रम के समापन पर मंच संचालक सूबेदार यादव ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई।
बैठक में राजमन यादव, वीरेंद्र यादव, अंकित उर्फ बाबी, रामनिवास यादव, लालबहादुर यादव, मनोज यादव, धनंजय यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम व एसपी ने धनतेरस व शुभ दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत बेटी-बहू सम्मेलन कार्यक्रम व एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मगहर के कबीर चौरा में आयोजित 10 दिवसीय “यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का किया गया भव्य समापन।