Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धनघटा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान

Spread the love

अभियान के दौरान 10 कुंतल लहन नष्ट, एक गिरफ्तार

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में धनघटा पुलिस ने अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर स्थित घाघरा नदी के माझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने लगभग 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट करते हुए 67 लीटर देशी कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

रामभवन पुत्र स्व. बंशीलाल निवासी ग्राम तुर्कवलिया नायक, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 540/25 धारा 274 बीएनएस व धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरामदगी का विवरण:

67 लीटर अवैध कच्ची शराब

2 स्टील ड्रम नलकी सहित

250 ग्राम नौसादर

प्लास्टिक टब व एल्युमिनियम तसला

10 किग्रा यूरिया, 4 किग्रा गुड़, 250 ग्राम फिटकरी

3 खाली प्लास्टिक डिब्बे

अभियान में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सुनील यादव, आरक्षी मुकेश कुमार, अभिषेक यादव, अनिल प्रसाद, अनिल कुमार साहनी, रवि चौरसिया, महेन्द्र निषाद व रजनीश यादव शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

[horizontal_news]
Right Menu Icon