रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । सोशल आडिट टीम की खुली बैठक आज दिनांक 16-12-2024 को नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चवरिया पंचायत भवन पर आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये गये विकास कार्यों को सोशल आडिट टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सत्यापन के बाद आज बैठक में सुनाया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी योजनाओं के लिए स्वीकृति एवं प्राप्त सोशल आडिट टीम के द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रामप्रीत चौहान द्वारा कराये गये विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा खुली बैठक में विंदुवार की गई समीक्षा के दौरान कुल सोशल आडिट टीम के द्वारा एम.आई.एस रिपोर्ट के आधार पर सोशल आडिट कराया गया। आडिटर ज्ञानेंद्र सिंह ने मूल अभिलेख के अनुसार विगत दो दिनों में स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के उपरान्त खुली बैठक में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी योजनाओं के लिए स्वीकृति एवं पीएम आवास योजना ,पीएम सम्मान निधि, आदि योजनाओं को बताया गया।इस बैठक में मौजूद जनता ने ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर पारदर्शिता, जबाबदेही और सहभागिता पर ग्रामीणों ने मुहर लगाई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान – रामप्रीत चौहान, पंचायत सहायक – नेहा कनौजिया,शिव श्याम , राजेश, दिनेश, सुग्रीव, रमावती देवी, भानुमती देवी, आरती देवी,सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं