खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी जिले के ब्लॉक बिजुआ सरकारी अस्पतालों के पास फैला मेडिकल कचरा लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। इससे संक्रमण होने का खतरा फैल रहा है।
मेडिकल के कचरे को उठाने के लिए कार्यदाई संस्था नामित है, लेकिन समय से कचरा का उठान न होने पर स्टाफ को और वहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को जन आरोग्य मेले के दौरान बिजुआ क्षेत्र के पड़रिया तुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मेडिकल का कचरा पड़ा मिला। ग्लूकोज की खाली बोतल, पाइप, सिरिंज आदि पाया गया। बाल्टी कमरे के अंदर रखी मिली। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कचरे को गड्ढे में डालकर जला दिया जाता है। मेडिकल कचरा उठाने के लिए गाड़ी आती है, अगर फिर भी खुलें में कचरा फेंका जाता है तो गलत है। इसकी जांच कराकर सख्ती कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ.अमितेश द्विवेदी, नोडल अधिकारी जन आरोग्य मेला।
अस्पताल के पास पड़ा मेडिकल कचरा… संक्रमण का खतरा

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित