पूनम शुक्ला
लखीमपुर खीरी: जिले के कोतवाली क्षेत्र धौरहरा में मंगलवार अल सुबह करीब 1.30 व दो बजे के बीच सिसैया ढखेरवा हाइवे पर एक्स यू वी व बाईक सवारो की तेज रफ्तार वाहनों की भिड़ंत होने से दो लोगों की मौके पर मौत व एक घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 1.30 व दो बजे के बीच सिसैया ढखेरवा हाइवे पर बबुरी मोड के आगे सफेद कलर की अनियंत्रित एक्स यू वी नंबर U P 31-C C 4292 ने बाईक सवार झब्बू पुत्र जयराम निवासी मनकापुर कोतवाली सदर व संतोष पुत्र पृथ्वी पाल निवासी नरैनाबाबा कोतवाली धौरहरा की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली के उप निरीक्षक अरविंद तिवारी ने गंभीर रूप से घायल हरेराम उर्फ हेमराज पुत्र जयराम निवासी मनकापुर कोतवाली सदर को सी एच सी धौरहरा भेजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। पुलिस ने मौजूद दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष निवासी नरैनाबाबा के घर रिस्तेदारी होने के चलते दोनों सगे भाई एक साथ आये थे।आपस में बातचीत के बाद आला सुबह वापसी में संतोष भी साथ हो लिया था। बताया जाता है रिश्ते दारी होने के चलते तीनों लोग काफी दिनों से एक साथ बाहर मजदूरी करते थे। फिलहाल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली लाई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित