खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण सम्पूर्ण जनपद में लापता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत दिनांक 24.10.2024 को थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 318/2024 धारा 137(2) बीएनएस के वादी मुकदमा सद्दीक अली पुत्र खलील अहमद ग्राम बनबुधेली थाना हैदराबाद जनपद खीरी के गुमशुदा पुत्र मोहम्मद तहेजुल्ल उम्र 13 वर्ष व परवेज अली पुत्र युसुफ अली उम्र 12 वर्ष को मात्र 16 घन्टे के अन्दर बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में, व0उ0नि0 सन्तपाल सिंह राठौर, का0 ऋतुराज, का0 साहब बक्श, म0का0 संध्या सिंह उपस्थिति रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।