Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पूर्व सांसद ने दिव्य दृष्टि धर्मार्थ अस्पताल का किया उद्घाटन

Spread the love

बाराबंकी। जनपद अंतर्गत ग्राम सूरतगंज में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने दिव्य दृष्टि धर्मार्थ आंख अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा- आंख मानव के शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। जो हमें दिखाती है कि यह दुनिया कितनी खूबसूरत है और इसमें कितने रंग भरे हैं। इसलिए शरीर के इस बेशकीमती अंग की समुचित देखभाल जरूरी है। क्षेत्र में आई अस्पताल खुल जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत रहेगी और इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। समय की बचत के साथ-साथ कम पैसों में बेहतर इलाज भी हो सकेगा।इस दौरान सर्व प्रथम रानी गंज बाजार में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ माला पहना कर पूर्व सांसद का स्वागत किया। रास्ते में लोग पहले से ही उत्साह में गर्मजोशी के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया। रामनगर सूरतगंज मार्ग पर जाम जैसे हालात भी पैदा हुए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon