संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आगामी 09 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के दृष्टिगत नोडल अधिकारी लोक अदालत जैनुद्दीन अंसारी एवं प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने सभीं बैंक प्रमुखों के साथ एडीआर भवन में बैठक किया।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को सुनिश्चित हुआ है। जिसके सफलता हेतु अपर जिला जज ने कहा कि 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी बैंक प्रमुखगण अभी से जुट जाएं और बैंक ऋण वसूली से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें। सभी बैंक के बकायेदारों का सम्मन समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के कार्यालय में प्राप्त कराए जाए ताकि सम्मनों को समस्त थानों के माध्यम से बकायेदारों को तामिला कराया जा सके। इसके संबंध में लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि समस्त बैंकों के सम्मनों को तैयार किया जा रहा है और जल्द ही अंतरिम सूची तैयार करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करवाया जाएगा तथा अधिक से अधिक ऋण वसूली के मामले निस्तारित कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा यू०पी० बैंक के अलावा अन्य बैंक के प्रमुखगण आदि उपस्थित रहे।
बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिए गए निर्देश ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।