
सन्त कबीर नगर । बेशक आपके सच्चरित्र आपकी ईमानदारी जरूरत की चीजों में उधार के नाजुक हालात का सामना करने में काम आता हो लेकिन उधार के नाजुक हालात के पीछे से उफरने वाली टीस से साबुत बच नहीं जा सकता हैं । जीवन का यह वह दौर हैं जब नसीब भी अपने आप को कोसने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है । ऐसा ही कुछ मानदेय के आश्रित जीवन यापन करने वाले सोशल आडिट के ब्लाक कोआर्डिनेटर से लेकर जिला कोआर्डिनेटर का हाल हैं जिन्हे विगत पांच महीने पूर्व से मानदेय नहीं मिला है । जिससे उक्त लोगों को तमाम तरह से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कही बच्चों की पढ़ाई न प्रभावित हो, बीमार पड़े परिवार मे किसी के इलाज में ससमय कोई चूक न हो आदि की चिंताएं खाये जा रही हैं । रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को उधार लेने से परेशान हो गये हैं । इस बात का भय बना रहता हैं कि कहीं बकाएदार होने से सम्मान को प्रभावित करने वाली बात मे कोई कुछ कह न दे ।
उल्लेखनीय हैं कि विगत पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से आहत जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर सरिता पाण्डेय, ब्लाक कोआर्डिनेटर खलीलाबाद देवेंद्र पति त्रिपाठी, ब्लाक कोआर्डिनेटर बघौली अखिलेश शर्मा, ब्लाक कोआर्डिनेटर सांथा शालिनी त्रिपाठी, ब्लाक कोआर्डिनेटर हैंसर बाजार कालिंदी यादव, ब्लाक कोआर्डिनेटर बेलहर कला अमृत बाला, ब्लाक कोआर्डिनेटर नाथनगर नीलम शर्मा, ब्लाक कोआर्डिनेटर सेमरियावा/जिला कोआर्डिनेटर प्रभारी राजकुमार ने सोशल आडिट निदेशालय, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश के नाम प्रेषित जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मानदेय आवंटित का मांग किया है । प्रस्तुत प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत पांच महीने पूर्व से मानदेय नहीं मिला है जिससे जीविकोपार्जन एवं अन्य ब्लाकों में सोशल आडिट फैसिलिटेट करने में कठिनाई हो रही हैं ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा