Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं

Spread the love

 

झूठी एवं फर्जी सूचना देने वाले व सहयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एस0 पी0

 

 

संत कबीर नगर। 

झूठी सूचनाओं का विवरण

पहली सूचना श्रीमती बच्ची देवी पत्नी सपन चौधरी निवासी कोचरी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा अपने घर में दिनांक 08/09.09.2025 को चोरी की घटना की सूचना दिनांक 09.08.2025 को लिखित रूप से थाना धनघटा पर दिया गया तथा अवगत कराया गया कि मेरे घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी हो गये है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे द्वारा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल निरीक्षण व शिकायतकर्ता व उनके परिवारीजन से पूछताछ करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत हुयी । जिसपर उक्त सभी लोगो से कढ़ाई से पूछताछ किया गया तो शिकायतकर्ता बच्ची देवी उपरोक्त द्वारा कुछ समय पता लगाने हेतु लिया गया । दिनाँक 10.09.2025 को शिकायतकर्ता बच्ची देवी व उनकी दोनो बहुओ द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित होकर अवगत कराया गया कि जो भी जेवरात चोरी हुआ था वह मेरे घर मे ही दूसरी जगह से मिल गया है । पूछताछ पर शिकायतकर्ता बच्ची देवी की बड़ी बहू अंजनी उपरोक्त ने स्वीकार किया कि मैने अपने सास के बक्से से सभी जेवरात व नगदी निकालकर लालचवश अपने पास घर में ही दूसरी जगह रख दिया था । जो मेरी सास को मिल गया। शिकायतकर्ता बच्ची देवी द्वारा सभी जेवरात व नकद रूपये थाना स्थानीय पर प्रस्तुत किया गया तथा उनके द्वारा लिखित रूप से कानूनी कार्यवाही नहीं करने के सम्बन्ध मे निवेदन किया गया । जिसके आधार पर दोषी बड़ी बहू अंजनी से लिखित माफीनामा लिया गया तथा शिकायतकर्ता बच्ची देवी को सम्पूर्ण जेवरात व 1000 रूपये वापस किया गया ।

 

दूसरी सूचना

देवानन्द निषाद पुत्र श्रवण निषाद निवासी करवनियां थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि मैं विगत कई वर्षों से दिल्ली में अपने परिवार सहित रहकर काम करता हूँ । किराये पर रहने के कारण मैं अपनी पत्नी के जेवरात अपने घर मे रखी आलमारी के लाकर में रख दिया था । मैने दिनाँक 08.09.2025 को घर पर मौजूद अपनी सौतेली माँ की फोन करके बताया कि मेरी पत्नी के उपरोक्त जेवरात आलमारी के लाकर में है क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ बहुत हो रही है, ध्यान देना तथा मै दिनाँक 10.09.2025 को घर आ रहा हूँ । जब मै घर पहुंचा तो आलमारी तथा उसके अंदर का लाक टूटा हुआ मिला तथा सभी जेवरात गायब मिले। तब मै दिनांक 11.09.2025 को पुलिस को लिखित सूचना दिया । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे द्वारा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुँचकर पूछताछ से ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता की माँ ने ही आलमारी का लाक तोड़कर अपने बहू के जेवरात सिकरीगंज मे सुनार की दुकान पर गिरवी रख दिया है तथा मेरे बेटे बहू को इसकी जानकारी न हो चोरी बात बता दी । घटना में चोरी गये उपरोक्त सभी जेवरात शिकायतकर्ता द्वारा सुनार की दुकान से प्राप्त कर थाना स्थानीय पर कोई कार्यवाही नही करने के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता द्वारा लिखित निवेदन किया गया तत्पश्चात शिकायतकर्ता को मय जेवरात उपरोक्त के वापस किया गया ।

 

तीसरी सूचना श्रीमती सुशीला पत्नी रमेश राजभर निवासी चपरा पूर्वी टोला मरवटिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनाँक 11.09.2025 को थाना धनघटा पर लिखित सूचना दिया गया कि 10/11.09.2025 की रात मेरे घर के बक्से मे रखा सोने व चांदी के जेवरात व 5200 रूपये चोरी हो गया है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे द्वारा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुँचकर पूछताछ की गयी तो पूछताछ से घटना संदिग्ध प्रतीत हुयी । दिनाँक 12.09.2025 को शिकायतकर्ता सुशीला पत्नी रमेश राजभर उपरोक्त थाना स्थानीय पर चोरी गये जेवरात व नकद उपरोक्त के साथ उपस्थित होकर लिखित रूप से निवेदन की कि मेरा सभी सामान घर में ही था, भूल से मै दूसरे बक्से में अपने जेवरात ढूढी और नहीं मिलने पर मैने चोरी की सूचना दे दी थी । मैं इस प्रकरण मे कोई कानूनी कार्यवाही नही चाहती हूँ । तत्पश्चात शिकायकर्ता को जेवरात व नकद उपरोक्त के साथ वापस किया गया ।

 

झूठी सूचना देना न केवल सामाजिक व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि इससे सार्वजनिक संसाधनों का अनावश्यक दुरुपयोग होता है एवं जनमानस में भय या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है । अतः सभी नागरिकों से आग्रह है कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित कार्यालय को सूचित करें । झूठी, भ्रामक अथवा निराधार शिकायत/सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सजा छह माह से दो वर्ष तक का कारावास एवं पांच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनो हो सकते हैं ।

 

पुलिस विभाग जनसामान्य को आश्वस्त करता है कि शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित है । किसी भी असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon