समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल(समीर सिद्दीकी ) पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन मे भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना निचलौल पुलिस द्वारा टिकुलहिया रोड कस्बा निचलौल में छापेमारी की गयी तो छापेमारी के दौरान नकली पोटास बनाने के उपकरण व पदार्थ तथा 24 बोरा तैयारशुदा नकली पोटाश खाद बरामद हुआ तथा खाद का परिवहन करने वाला वाहन व खाद बनाने वाले तीन अभियुक्तगण 1.जुईत पुत्र प्रभन्स निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 2 आकाश पुत्र जुईत निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज 3.विनोद कुमार प्रजापति पुत्र गणेश प्रजापति निवासी महाशय मुहल्ला वार्ड न0-03 थाना निचलौल जनपद महराजगंज को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बरामद नकली खाद के सम्बंध में थाना निचलौल पर मु0अ0सं0 618/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की गयी।बरामद की गई सामग्री में चौबीस(24)बोरा तैयारशुदा नकली पोटास खाद 2. तीन खाली बोरी आईपीएल प्रा0लि0 एक बोरी अर्ध निर्मित पोटास खाद,सिलाई मशीन ,इलेक्ट्रीक तौल मशीन,नमक,मोरंग,कलर एक अदद वाहन जीप गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ,हे0का0 रविप्रताप सिंह,हे0का0 शक्ति पाण्डेय,हे0का0 राजनरायन यादव,का0 आनन्द यादव,
का0 संदीप गौतम,का0 मृत्युजंय तिवारी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित