रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर ।धनघटा तहसील अन्तर्गत हैंसर ब्लाक के ग्राम पंचायत जिगिना में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीओ कृषि,समाज कल्याण विभाग तथा एडीओ आईएसबी जितेंद्र सिंह ग्राम पंचायत जिगना के पंचायत भवन पर उपस्थित होकर जन चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अधिकतर मामले पीएम आवास, किसान सम्मान निधि तथा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन लेकर काफी समस्याओं को लेकर लोगों ने मौके पर उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गांव के अधिकांशतः लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सरकार द्वारा इस जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान करने के लिए अत्यंत ही सराहनीय व महत्वपूर्ण कदम है।इस मौके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतराम, अरविंद शुक्ला, अवधेश यादव, श्रवण, शिवम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।