रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । धनघटा तहसील अन्तर्गत नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोइयाभार में आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में पहुंचे सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं पंचायत सचिव शिवेंद्र कुमार ने चौपाल में उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना और जनता द्वारा पेश किए गए पेंशन योजनाओं व पीएम किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित समस्याओं को क्रमानुसार सुनते हुए जल्द ही निस्तारण के लिए आश्वासन भी दिया। इस चौपाल में ग्रामीणों ने आवास, सड़क, जल निकासी, सहित कई नि:शुल्क राशन सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को हम लोगों तक पहुंचाने में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की काफी सराहना किया है।इस आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शुभलक्ष्मी, रंजीत चौधरी, राजीव यादव, अजीत चौधरी, बाबू लाल गौतम सहित दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।