साफ़ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर ्
कुशीनगर विधानसभा के विधायक पीएन पाठक की शिकायत पर मनरेगा व वित्त के कार्यों में बरती गई घोर अनियमितता के आरोप की जांच के लिए शासन की ओर से गठित टीम ने शुक्रवार को विकास खण्ड कप्तानगंज में पहुंचकर अभिलेखीय जांच की। टीम ने मनरेगा से कराए गए कार्यों के कुछ जगहों का स्थलीय सत्यापन किया। हैं। प्रकरण कसया विधायक पीएन पाठक की शिकायत पर ग्राम्य विकास मंत्रालय लखनऊ तक पहुंचा। शासन ने सँयुक्त आयुक्त प्रशासन के नेतृत्व में बीते दिनों तीन सदस्यी टीम गठित की थी। संयुक्त आयुक्त प्रशासन ग्राम्य विकास उ० प्र० शासन नन्दलाल सिंह की अध्यक्षता वाली जांच टीम में उपायुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन दिनेश कुमार यादव डीसी मनरेगा राकेश कुमार शामिल रहे हैं। जांच टीम सबसे पहले चकिया गांव में ड्रेन निर्माण स्थल पर पहुंची ।
विधायक ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मनरेगा के औसत को दरकिनार करते हुए लक्ष्य से अधिक स्वीकृति दी गई है इसके अलावा जाब कार्ड व पक्का निर्माण में भ्रष्टाचार सहित छः विन्दूओं की शिकायत कर विकास खंड में निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी का भी आरोप लगाया गया है। टीम ने मनरेगा से कराए गए कार्य रणजीत सिंह के खेत से 1100 मीटर ड्रेन की दाहिनी पटरी पर मनरेगा योजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत से रास्ता निर्माण किया गया है जिसका स्थलीय निरीक्षण किया जिस पर लगभग 3.76 लाख की लागत आई है।बाढ़ खण्ड से ड्रेन में क्या कार्य किया गया है जानकारी के लिए अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड गोरखपुर को पत्र भेजा जा रहा है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।