साफ़ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरैया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खैरटिया शीतलापुर में पांच दिवसीय बाबा जय गुरुदेव का प्रवचन मिलन तथा आशीर्वाद समारोह आज शाम को संपन्न हो गया।
ज्ञात हो कि कुशीनगर जनपद के थाना नैबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खैरटिया शीतलापुर गंडक कॉलोनी में बाबा जय गुरुदेव का आगमन 27 जुलाई को हुआ था,जिसके क्रम में उनका प्रवचन उनके उपदेश को सुनने के लिए जनपद के दूध-दराज के छेत्रों से तथा अन्य जनपद एवं प्रदेशों से आए हुए श्रद्धालुओं का ताता लग रहा जिसमें उनकी श्रद्धा और भक्ति के द्वारा अगाड़ प्रेम देखने को मिला। हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बाबा जय गुरुदेव के अन्नय प्रिय भक्त ने बाबा जय गुरुदेव के उपदेशों को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने बताया कि बाबा जय गुरुदेव अपने शरीर से कलयुग को समाप्त कर सतयुग को लाएंगे ऐसा हम लोगों आस्था और विश्वास है। जैसा की हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया की बाबा जय गुरुदेव अपने शरीर को त्याग दिए किंतु उनके अन्य भक्तों द्वारा यह मानना है कि बाबा अपना शरीर नहीं त्यागे बल्कि वह लीला किए हैं और जब तक वह कलयुग को समाप्त कर सतयुग नहीं लाते तब तक वह इस दुनिया से नहीं जाएंगे चाहे वह अपने शरीर से किसी भी प्रकार का लीला करना पड़े। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर की जो व्यक्ति इस संसार में मनुष्य रूपी शरीर धारण किया है उसका अंत निश्चित है किंतु? उनके अन्नय भक्तों द्वारा यह बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं है और हमारे बाबा जय गुरुदेव जी लीला कर अपने शरीर को परिवर्तित करते हैं, जिस प्रकार श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष का वनवास और श्री कृष्णा ने विभिन्न लीला किया था उसी प्रकार हमारे बाबा जय गुरुदेव भी लीला कर कलयुग को समाप्त कर सतयुग लेंगे ऐसा उनके अन्नय भक्तों द्वारा मानना है



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।