संवाददाता धीरज प्रजापति
साफ संदेश
मुख्यालय /महराजगंज : रक्षाबन्धन के शुभअवसर पर दिनाँक 29अगस्त २०२३, दिन :-मंगलवार, समय :-११:००बजें सशस्त्र सीमा बल मुख्ययालय महराजगंज पर पहुँचकर सीमा की रक्षा कर रहें -सैनिक बंधु व उनके जवानों के क्लाइयो में राखी बाँधी और मांथे पर तिलक लगाकर उनका मुँह मीठा कराया!
अपने घरों से काफ़ी दूर वतन की पहरेदारी कर रहें यहाँ के जवानों ने बहनों का स्नेह पाकर भाऊक व गदगद हों उठे!
“!!सेवा भारती महराजगंज ने किया आयोजन!!”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. परशुराम गुप्ता जी (पूर्व सैन्य विभाग -विभाग -संरक्षक सेवा भारती )ने अपने विचार में राष्ट्र हित के कार्यों कों विस्तार से बताया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें श्री सुशांत साह जी पारेकर (सेकेण्ड कमाँडेंट )ने कहा की जिस तरह हमारा कर्तव्य राष्ट्रहित में सीमा की रक्षा करना है उसी तरह बहनें अपने भाई के हाथो में राखी बांधकर अपने व देश की सुरक्षा का संकल्प लेती है!
सीमा पर तैनात जवानों कों इस महत्वपूर्ण पर्व पर अपने परिवार -रिश्तेदार के बीच जाने का कम मौका मिलता है!, हमारी बहन व बेटियां ने सीमा पर तैनात जवानों की कलाई में राखी बांधकर इनकी कमी कों पूरा करने का काम किया है!इससे हमें और हमारे जवानों का मनोबल बढ़ा है तथा भाई -बहनों के अटूट रिश्तों का अनुभव मिला है, यह हमारे जवानों के लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है!
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता के चित्रों पर दीप जलाकर किया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कों रक्षासूत्र बांधा गया, समापन राष्ट्रगांन से हुआ!
उक्त कार्यक्रम में सेवा भारती महराजगंज के पदाधिकारी ने २२वीं वाहिनी के सभी सीमा चौकी (सोनौली, भगवानपुर, सेवतरी, झीँगटी, बरगदवा, ठूठीबारी, शीतलापुर, झूलनीपुर, पतिलहवा )के लिए सेवा भारती महराजगंज द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के बहनों का भेंट दिया रक्षासूत्र, सैनिक बन्धुओं कों भेंट किया!
कार्यक्रम में आर के सन साइन महराजगंज, केरला पब्लिक स्कूल, आदि मौजूद रहें!
कार्यक्रम का संचालन -ओम प्रकाश वर्मा (जिलाध्यक्ष -नौतनवा )ने किया!
कार्यक्रम में विवेक गुप्ता (जिलाध्यक्ष -सेवा भारती महराजगंज ), संदीप सिंह (संगठन मंत्री -सेवा भारती महराजगंज )ने भी अपना विचार व्यक्त किया!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मति सोनी कश्यप जी (सदर ब्लॉक प्रमुख -महराजगंज ),श्री राम मोहन अग्रवाल जी (जिला महामंत्री -सेवा भारती ),श्री सीता राम लोहिया (संरक्षक -नौतनवा ), श्री सुरेश शर्मा (कोषाध्यक्ष -नौतनवा ),श्री श्याम कुमार गुप्ता (शिक्षण आयाम प्रमुख ), श्री संजय मणि त्रिपाठी (स्वदेशी जागरण मंच )शैलेश तिवारी जी, श्री मति किरन तिवारी (मातु मंडल अध्यक्ष -महराजगंज ), माला मिश्रा के आलावा भारी संख्या में सैनिक बंधु व छात्रा मौजूद रही!
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित