किसानों के मुताबिक धान तोलने वाला कांटा भी उपलब्ध नहीं
बहराइच।तहसील मोतीपुर विकास खंड मिहीपुरवा के चफरिया गांव स्थित सहकारी समिति पर धान क्रय केंद्र बंद ओर सरकारी तौल न होने से ग्रामीण धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। धान क्रय केंद्र बंद होने के कारण किसानों को लखीमपुर मंडी व बहराइच मंडी जाना पड़ता है और कम दामों में अपनी फसल को भेजता पड़ता है कम दामों में फसल बेचने के कारण किसानों को काफी क्षति का सामना करना पड़ता है समस्या को देखते हुए किसानों के एक जत्थे ने जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र को बहराइच जाकर ज्ञापन सौंपा किसानों ने जिलाधिकारी बहराइच से कहा कि धान का सरकारी काँटा व सरकारी तौल बंद होने के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए चफरिया का धान क्रय केंद्र खुलवाया जाए और तौल करवाई जाए
धान क्रय केंद्र बंद होने से क्षेत्र की 8 ग्राम सभा के लगभग दो हजार किसान धान बेचने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए धान क्रय केंद्र को खुलवाने की मांग की है
इस दौरान मलकीत सिंह चीमा, गुरु प्रताप सिंह ,हरजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरवंत सिंह आदि किसान मौजूद रहे


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं