खड्डा, कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के महाराजगंज की सीमा से कुशीनगर की सीमा में पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर खड्डा नगर का भ्रमण के पश्चात महाराणा प्रताप चौक पर फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया साथ ही हिंदू हितों की रक्षा के लिए 21हजार की थैली भेंट किया

कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वह विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है बोलो यह शौर्य हिंदुओं ने दिखाया कि नहीं लेकिन यहआंदोलन मंदिर निर्माण के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए था सबको सस्ती शिक्षा मिल रही है फसल के दाम मिल रहे हैं और राम मंदिर बन गया बोलो राम राज्य बाकी है कि नहीं इसको बनाने के लिए कौन संघर्ष करेगा यह संघर्ष हमारे रोजगार के लिए होगा शिक्षा स्वास्थ्य और फसल के दाम के साथ मंदिर निर्माण हमारे शौर्य का परिणाम रहा लेकिन यहां रुक जाओगे तो स्थिर हो जाओगे बोलो गरीबी मुक्त भारत बनना चाहिए कि नहीं उन्होंने विजेता हिंदू वीर हिंदू का नारा दिया और पूछा कि आप सभी कितने लोग व्यायाम करते हैं व्यायाम नहीं करोगे तो शरीर कैसे ठीक रहेगा यदि शरीर ठीक नहीं रहेगा तो शौर्य कैसे दिखाओगे जैसे बाबर की छाती पर पैर रखकर मंदिर निर्माण कराने का कार्य किया उसी प्रकार राम राज्य निर्माण कराएंगे इस मौके पर लल्लन गुप्ता गुड्डू गुप्ता रोशनलाल भारती संजय गुप्ता रमेश जायसवाल संतोष जायसवाल सोनू मद्धेशिया पवन जयसवाल अतुल प्रताप राय विजय पासवान पवन मद्धेशिया दयानंद आकाश राय बिट्टू जयसवाल कैलाश भारती प्रवीण गुप्त गोलू वर्मा दामोदर संजय मोदनवाल अनिल कुशवाहा भागीरथी चौहान श्री सुभारती जयकर्मा विश्वकर्मा जितेंद्र सिंह रामचंद्र रोशन लाल भारती सहित अनेक लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही लल्लन गुप्ता ने हिंदू हितों की रक्षा के लिए 21हजार रुपए की नगद थैली भेंट किया।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं