अम्बरीष शर्मा साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल
ठूठीबारी – महराजगंज । पुलिस अधीक्षक, महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सर्किल निचलौल सुर्यबली मौर्य के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व मे बार्डर एरिया व थाना क्षेत्रों में तस्करी रोकथाम हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 26.11.2022 को समय 15.10 बजे भारत नेपाल सीमा नो मेन्स लैण्ड (ग्राम लालपुर) के पास से तस्करी हेतु प्रयुक्त 03 साईकिल पर लदी हुई 10 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। बरामदशुदा 10 बोरी खाद व 03 साईकिल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया गया है। उक्त बरामदगी में
03 अदद साईकिल व 10 बोरी यूरिया खाद (शक्तिमान यूरिया नीम लेपित ब्राण्ड 06 बोरी, अपना यूरिया नीम लेपित ब्राण्ड 02 बोरी व किसान यूरिया नीम लेपित प्राण्ड 02 बोरी )तस्करों द्वारा तस्करी कर ले जाते हुए 10 बोरी यूरिया खाद को उप निरीक्षक शैलेश प्रताप, थाना ठूठीबारी, जनपद- महराजगंज। कांस्टेबल विमलेश कुमार, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज । कांस्टेबल मानिकचन्द यादव, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज । 4. कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह यादव, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज ।बरामद कर कार्यवाही हेतु कस्टम भेजा गया है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश