Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनपद के खिलाड़ियों ने गाजीपुर में किया धमाल क्वान कीडो प्रतियोगिता में प्रदेश की शान बढ़ाकर लहराया परचम

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज

निचलौल – महराजगंज।डिस्ट्रिक्ट क्वान कीडों एसोसिएसन महराजगंज के मेधावी प्रतिभागीयो ने गाजीपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्वान किडो प्रतियोगिता में जनपद का नाम रौशन किया है।
मेधावियों के अथक परिश्रम और कुशल अध्यापकों की मेहनत से जनपद को 9 मेडल प्राप्त हुआ है जिसमे एक गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मैडल प्राप्त हुआ है।
निचलौल विकास खंड के परागपुर निवासिनी वैभवी मणि त्रिपाठी छात्रा रामहर्ष इंटर मिडिएट कॉलेज ने 60 से 65 किग्रा भार में गोल्ड मैडल प्राप्त किया तो वही ,गोल्डी गुप्ता ग्राम टिकुलहिया छात्रा रामहर्ष ईन्टर मिडिएट कॉलेज निचलौल ने 55 से 61 किग्रा भार में सिल्वर मैडल, चंचल सोनी मिया मोहल्ला निचलौल छात्रा स्वामी विवेका नन्द उच्चतर माध्यमिक निचलौल ने 37 41 किग्रा भार में सिल्वर मैडल, साहिल खान ओड़वलिया निचलौल छात्र अंगिरा शिशु ज्ञान मंदिर निचलौल ने 52 से 65 किग्रा भार में सिल्वर, सावित्री गुप्त प्रौढ़ वर्ग ओड़वलिया निचलौल छात्रा राजेन्द्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय निचलौल ने 45 से 48 किग्रा भार में सिल्वर मैडल, सोएब मलिक कोर्ट मोहल्ला निचलौल छात्र स्वामीविवेका नन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निचलौल ने 27 से 31 किग्रा भार में ब्रान्ज मैडल, शेराज अंसारी लक्ष्मीपूर खुर्द छात्र राजेन्द्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय ने 54 से 61 किग्रा भार में ब्रान्ज मैडल, दिनेश यादव लक्ष्मीपूर निचलौल छात्र ताराचंद महाविद्यालय निचलौल ने 53 से 57 किग्रा भार में ब्रान्ज मैडल, मनीषा विश्वकर्मा आजाद नगर निचलौल छात्रा पंडित दीनदयाल माध्यमिक विद्यालय निचलौल ने 40 से 44 किग्रा भार में ब्रान्ज मैडल प्राप्त किया और प्रदेश में महराजगंज का पताका बुलन्द किया है।और जनपद का नाम प्रदेश की पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।जिससे पिछड़े तराई क्षेत्र के लोगो में काफी प्रशंसा के साथ साथ सराहना देखने को मिल रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon