Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

“पुलिस झंडा दिवस”पर बहूआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में दी गई झंडे को सलामी

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज।जनपद महाराजगंज में आज निचलौल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहुआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा “पुलिस झंडा दिवस”पर झंडे को फहराकर सलामी दी गई।सामाचार सूत्रों के अनुसार यह प्रचलन 23नवंबर 1952को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर और ध्वज प्रदान किया था।जिसमें ध्वज का आकर चार फीट लंबा और लगभग तीन फीट चौड़ा था।ध्वज में दो रंग है।इसमें उपर लाल रंग और नीचे नीला रंग है।सामाचार के अनुसार,इसी दिन एसएसबी बलों को भी ध्वज प्रदान किया गया था।इसलिए इस दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23नवंबर काफी खास एवं महत्वपूर्ण दिन माना जा है।इस उक्त तिथि को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी क्रम में आदर्श पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने ध्वज को फहराकर सलामी दी।और साथ ही साथ बताया कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है।और गौरवशाली इतिहास का भी एक प्रतीक है।ध्वज के फहराने से एक नई ऊर्जा की चेतना का संचार होता है।और साथ में यह भी बताया कि सबसे गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष में प्रथम राज्य पुलिस बल है।जिसको पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।इस पुलिस झंडा दिवस पर बहूआर पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह,हेड कांस्टेबल अजीत शाही,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,हेड कांस्टेबल अभिलेष कुमार,हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon