औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
महराजगंज।दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने ठूठीबारी में इंडो-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया और मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय सीमा के सील होने के संदर्भ में आवश्यक निर्देश देते हुए। एसएसबी, कस्टम व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि बॉर्डर बंद रहने के दौरान किसी प्रकार का अवैध आवागमन न होने पाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ठूठीबारी में इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ठूठीबारी से झुलनीपुर तक मार्ग को एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने चकिया-लक्ष्मीपुर मार्ग को भी देखा और चकिया व लक्ष्मीपुर में सड़क का चौड़ीकरण करते हुए निर्माणकार्य को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि उक्त मार्ग पर जिन स्थानों पर जल-जमाव की समस्या है, वहाँ समस्या के निस्तारण हेतु जरूरी उपाय करें। जिलाधिकारी ने धरमौली (ठूठीबारी) में खेल मैदान के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बस स्टैंड व कूड़ा आपशिष्ट प्रबंधन हेतु चिन्हित भूमि को भी देखा। उन्होंने खेल मैदान में जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खेल मैदान के सामने स्थित पोखरे को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने ठूठीबारी में गंदगी पर रोष व्यक्त करते हुए, सफाई व्यवस्था के संदर्भ में संबंधित एडीओ को कड़ा निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार निचलौल वाचस्पति मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश