Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कौशल किशोर तेज प्रताप पीजी कॉलेज बागापार में 106 स्मार्टफोन किया गया वितरित

Spread the love

औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सहायक ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। दिनांक 16/11/2022 दिन बुधवार को कौशल किशोर तेज प्रताप पीजी कॉलेज बागापार में 106 स्मार्ट फोन आनलाईन शिक्षा हेतु छात्र छात्राओं में वितरित किया गया इस अवसर पर
मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कोरोना काल में ऑन लाइन शिक्षा की आवश्यकता महसूस हुई। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आपकी मजबूरी को महसूस किया। गरीब परिवार के बच्चो के पास संभव नहीं था ।हमारी सरकार ने संभव कर दिखाया। उन्होंने कहाकि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े। विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और निरंतर छात्रों को ऐसे संसाधन मुहैया करा रही है जिसके आधार को ऑनलाइन और डिजिटल एजुकेशन प्राप्त कर सकें।उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत करोड़ों मोबाइल और टेबलेट वितरण किया है इतनी बड़ी जनसंख्या में यह सुविधा उपलब्ध कराना भारत के इतिहास में बहुत बड़ा कार्य है और इस योजना से बहुत सारे नौजवान लाभान्वित हुए हैं। विशिष्ट अतिथि अप जिलाधिकारी जशीम ने कहा कि स्मार्ट फोन से हानि भी है और लाभ भी है । इससे अच्छी चोजों को ग्रहण करें और अपने भविष्य को उज्जवल करें । इंजी विवेक गुप्ता ने कहा कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर अपने क्षेत्र जनपद का नाम रोशन करे।यह स्मार्ट फोन आपके बहुत उपयोगी है।कोरोना काल में जब ऑन लाइन शिक्षा शुरू हुई तब इसकी उपयोगिता को लोगो ने जाना। आए अतिथियों को भारत का संविधान तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पित कर एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक डा. आशीष प्रताप सिंह , संरक्षक डा. अमित प्रताप सिंह , प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद पटेल , आलोक प्रताप सिंह , कुन्नू सिंह , संजीव शुक्ला, नोडल अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य, हरिराम वर्मा , मनीष त्रिपाठी , सतीश शुक्ला , संदीप कन्नौजिया , विवेक प्रताप सिंह , मोहन लाल , विजय जायसवाल , राजेश मौर्य अमरेश वर्मा , अमित पटेल , विंद्रवती त्रिपाठी , सतेंद्र यादव , राजकुमार , आदित्य मंडल अवधराज आदि लोग मौजूद रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon