Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

माई बहीरी के स्थान पर श्री राधेश्याम रसिक जी महाराज के प्रवचन से मंत्रमुग्ध हुए ग्रामीण

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

धमउर मटरा – निचलौल- महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धमउर मटरा मे पांच दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा के अवसर पर हुआ प्रवचन क्षेत्र की
आम जनमानस हुई मंत्रमुग्ध निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा धमउर मटरा मे श्री राधेश्याम रसिक जी महाराज के द्वारा चार दिनों से रात भर चलता रहा प्रवचन।
प्रवचन को सुनने हेतु पास पड़ोस के दर्जनों गांव के हजारों भक्त गण पहुंच कर महाराज जी के विचारों को सुना। आपको बताते चलें कि प्रवचन कर्ता श्री राधेश्याम रसिक जी महाराज जी ने कहा कि इस संसार में ईश्वर जीव को जब मानव के रूप में भेजता है तो उसे यह पावर देकर भेजता है कि अपने कार्य के बल पर व्यक्ति इस संसार की सुख समृद्धि ऐश्वर्य को प्राप्त कर सके अपने भवती रूपी कर्म के बल पर ईश्वरीय पावर को कोई बेटा बंधु मित्र पिता इत्यादि के रूप में मानकर ईश्वर को इस धरा धाम पर आने को वाध्य तक कर सकता है बहुत से ऐसे भक्त हुए जो इस कलयुग में भी भगवान को भी अवतार लेने हेतु मजबूर कर दिए। गुजरात के सौराष्ट्र प्रांत में ऐसी ही पांच साल की एक बालिका ने भगवान श्री कृष्ण को भाई बना कर बुलाया और भगवान इस धरा धाम पर आने को वाध्य हो गये।इस अवसर पर विशाल मद्देशिया धीरेन्द्र साहनी उपेंद्र चौरसिया सोविंद कुशवाहा अशोक राजभर सुभान अंसारी अनिल राजभर राजाराम यादव पिंटू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon