श्यामसुंदर पासवान ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
महराजगंज। जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में सदर सभागार में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 55 मामले आये, जिनमे 04 का मौके पर ही निस्तारण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने शेष मामलों को निर्धारित समय- सीमा के भीतर में गुणवत्तापूर्वक ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया।उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 मामले राजस्व के, 05 पुलिस के और 05 विकास से संबंधित थे जबकि 09 मामले अन्य विभागों के थे। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार सभी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चूंकि अब फसलें कट रही हैं इसलिए राजस्व अधिकारी धारा 24 और चकरोडों की पैमाइश जल्द से जल्द कर लें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को मिशन मोड में चकमार्गों के निर्माण मनरेगा के माध्यम से करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पंचायत भवनों पर पंचायत सहायकों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इसलिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि संबंधित विभाग के ग्रामस्तरीय अधिकारी पंचायत भवनों पर उपस्थित रह कर आयुष्मान कार्ड को बनवायें। मुख्य विकास अधिकारी अंत्योदय कार्डधारकों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अंत्योदय कार्डधारक सहित अन्य लोगों से अपील की कि पंचायत भवनों पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक निःशुल्क 05 लाख तक की चिकित्सा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने लेखपाल, सेक्रेटरी सहित ग्रामस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति पंचायत भवनों पर सुनिश्चित करने के लिए भी कहा और चेतावनी दी कि जो लोग पंचायत भवन पर नहीं बैठते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने परफॉर्मेंस ग्रांट वाले गांवों में जल्द से जल्द खेल स्टेडियम और मनरेगा पार्क के निर्माण का निर्देश भी दिया।संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम, क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान, डीसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राकेश कुमार पांडेय, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, एआर कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह, डीडी कृषि रामशिष्ट सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश