Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल:ग्रामसभा गिरहिया में श्री सतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ निकाली गई भव्य कलशयात्रा

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज जनपद महाराजगंज के निचलौल ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा गीरहिया में श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसमें ग्रामसभा के स्व किसमती देवी ग्राम प्रधान गिरहिया के पुत्र ग्राम रोजगार सवाल राकेश कुमार के नेतृत्व में निकला गया भव्य कलश यात्रा।जिसने अगल बगल के ग्रामसभा के लोगों ने शिरकत किया।और ट्रैक्टर ट्राली से महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा को सफल बनाने हेतु काफी उत्साहित दिखी।राकेश ग्रमसेवाक रोजगार ने बताता कि इस महायज्ञ के प्रवचन कर्ता भैरव दास महाराज,यज्ञाचार्य गिरिजेश तिवारी जी है।यह महायज्ञ शतचंडी का कार्यक्रम गिरहिया में धाम माता सोनमती के स्थान पर रखा गया है।इस भव्य कलश यात्रा में ग्रामसेवाक रोजगार राकेश कुमार चौधरी, योगेश सिंह,निंबूलाल, बलराम चौधरी,हरिशंकर चौधरी,राजेश रेवड़ी वाले, विक्कन चौधरी,अर्जुन यादव,संजय पाल,गोपाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon