Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर खोला उपवास

Spread the love

अरविन्द कुमार पटेल साफ़ संदेश रिपोर्टर घुघुली महराजगंज

घुघुली – महराजगंज। नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य की पूजा की, सोमवार को उगते सूर्य की उपासना के लिए छठ घाटों पर आस्था का जनसैब उमड़ा पड़ा । छठ घाटों पर उदयाचल भाष्कर को पूजने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने कई घंटे पानी में खड़े होकर सूर्य देवता के उदय का इंतजार किया। सुबह जब आकाश में लालिमा दिखी तो एकाएक लोग घाटों पर अर्घ्य देने की खातिर आगे बढ़ने लगे। इस बीच घाटों पर मेले सा माहौल रहा। चार दिन तक चलने वाले लोक महापर्व छठ का आज यानि सोमवार को समापन हो गया। छठ व्रतियों ने उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और परिवार के सुख- शांति व समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही भोर से ही घाटों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। महिलाओं ने सूर्यदेव की उपासना के बाद पानी पीकर 36 घंटे के निर्जला उपवास खोला।
चार दिन चलने वाले छठ पर्व के दौरान दो बार सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पहला अर्घ्य व्रती महिलाओं ने शुक्रवार को शाम षष्ठी तिथि के दिन डूबते सूर्य को दिया था। जबकि दूसरा अर्घ्य सप्तमी तिथि यानि आज सोमवार को उदय होने वाले भगवान भास्कर को दिया। इस दौरान लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आए और नदियों के किनारे आस्था का सैलाब देखने को मिला। घाटों के किनारे आस्था का रंग और छठ की छटा दिखाई दी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon